रामनगर – थाना हाजा पर एफ आई आर नंबर 153/ 21 धारा 392/34/411 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन कोतवाली रामनगर के द्वारा मुकदमे का अनावरण करते हुए कल दिनांक2/2/2021 को अभियुक्त 1- अनस निवासी गुलरघाटी रामनगर उम्र 18 वर्ष 2- अभियुक्त जावेद निवासी गुलरघाटी रामनगर उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार कर लूट से संबंधित मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तारी टीम मे मौजूद रहे एसएसआई जयपाल सिंह चौहान,एसआई श्री वीरेंद्र बिष्ट,एसआई श्री कैलाश चंद जोशी,कानि संजय ,कानि भूपेंद्र कुमार,कानि० गगन भंडारी।