चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – गोबिंद बल्लभ पंत जी की 134 वी जयंती का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट,ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल व कार्यक्रम सयोजक डा० देवीदत्त दानी ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विधायक ने कहा कि गोबिन्द बल्लभ पंत एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उनकी राष्ट्र भक्ति का अंग्रेज भी लोहा मानते थे वे एक प्रखर वक्ता व वकील भी थे। उनके द्वारा किये कार्यो से उत्तराखंड वासी अपने को गौरवांवित महसूस करते है।आज आवश्यकता है उनके द्वारा किये गए कार्यो का अनुसरण करने व उनके बताए मार्ग पर चलने की यह तभी सम्भव है जब हम समय समय पर उनका स्मरण करे। कार्यक्रम संयोजक डा० देवीदत्त दानी ने कहा कि पंत जी का जीवन एक दार्शनिक जीवन रहा। उन्होंने गरीबी को नजदीकी से देखा जिसकी अमिट छाप उनके जीवन मे पड़ी। हम सबको ऐसे ही महान स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों नमन करने में गर्व व उत्त्साह है।इस कार्यक्रम मे डा० देवीदत्त दानी की अध्यक्षता व सह संयोजक नरेन्द्र शर्मा के संचालन में चले कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल, भगीरथ लाल चौधरी,दिनेश महेरा, इन्दर रावत,नवीन करगेती, वीरेन्द्र रावत, भावना भट्ट, गणेश रावत अपने विचार रखे।इस अवसर पर सुबोध चमोली, मनमोहन सिंह बिष्ट, मनीष अग्रवाल, राकेश नैनवाल किरन रावत, मान सिह रावत,धीरज मंडल,नीमा मठपाल, रेवती सुंदरियाल, नितिका भट्ट,अंजू सुंदरियाल, नीमा गोस्वामी,दीपा रावत, भुवन डंगवाल, संजय डोरबी ,कपिल रावत,अरविंद गुसाईं, विजय पाल रावत, चन्दन सिह बिष्ट,नरेंद्र सिह, पूरन सिह बिष्ट, जगदीश चन्द्र लोहनी, रोहित, रामभरोसे लाल डब्बल, आदि सभी ने पंत जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।