रामनगर-नशे के विरोध मे निकाली जन जागरूकता रैली।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – नशा नहीं रोजगार दो सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार दो आयोजन समिति चोरपानी गौजानी ने क्षेत्र में बढ़ते नशे का कारोबार, युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति ,नशे के कारण बढ़ती दुर्घटना अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली।

यह भी पढ़ें 👉  टिकट बेचने के आरोपों को लेकर  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा


गौजानी करनपुर चौराहे से शुरू हुए जनजागरूकता रैली में बच्चे, महिलाएं हाथों में नशे के खिलाफ तख्तियां लिए नारे लाह रहे थे व नशे के वैध,अवैध कारोबार पर रोक लगाने तथा सामाजिक,राजनैतिक कार्यक्रमों में शराब न परोसने की अपील कर रहे थे। गौजानी करनपुर चौराहे से शुरू रैली मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए चोरपानी, शिव नगर व अम्बिका बिहार में सम्पन्न हुई।रैली में दीपा देवी, चम्पा देवी, तुलसी देवी,मीना नैनवाल, कनुली देवी, किरन ,मेघा,कमलेश, शांति ,महक ,शान्ती असनोड़ा ,लालमणि ,गोपाल असनोड़ा चिंताराम,जीवन,मनमोहन अग्रवाल ,प्रभात ध्यानी, सुनील र्पनवाल आदि मौजूद रहे।