रामनगर – दो दिन पूर्व एक युवक द्वारा विषैले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। जिसके बाद मृतक के परिवार और हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली का घेराव कर नितिन जोशी की आत्महत्या के लिए उसे प्रेरित करने के लिए लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है की नितिन ने मरने से पूर्व दिए गए अपने बयान में बताया कि उसको उसकी महिला मित्र और उसके एक साथी द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे परेशान होकर उसने सल्फास खा लिया।जिसके बाद मृतक के परिजनों ,हिन्दूवादी संगठन और ग्रामीणों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया और इस मामले में एक युवती और युवक को गिरफ्तार करने की मांग की।मृतक की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके पुत्र को डरा-धमका कर उसका मानसिक उत्पीड़न किया गया था।साथ ही उसे आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया गया था।वहीं इस मामले मे पुलिस ने बताया की दो लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।