रामनगर – उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने गुरुवार को रामनगर पहुंचकर रोडवेज बस स्टेशन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।रामनगर पहुंचने पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद परिवहन मंत्री रोडवेज स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति पर निर्देश देते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।उन्होंने कहा कि रामनगर में रोडवेज स्टेशन के निर्माण को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी तथा कई बार इसका शिलान्यास भी हो चुका था लेकिन कार्य नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि रामनगर में टर्मिनल रोडवेज स्टेशन की स्थापना के बाद कुमाऊं व गढ़वाल के लोगों को इसका लाभ मिलेगा क्योंकि रामनगर कुमाऊं व गढ़वाल का प्रवेश द्वार है।उन्होंने कहा की शीघ्र ही कार्य को पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दे दिये गए हैं।