रामनगर-पाँचवे दिन तितली त्यार पहुंचा प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट गांव छोटी हल्द्वानी।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – मंगलवार पाँचवे दिन तितली त्यार प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट गांव छोटी हल्द्वानी के कॉर्बेट फार्म यार्ड में मनाया गया। फार्म यार्ड के सन्नी सिंह के मेजबानी में बौर कैनाल के समीप 70 नेचर क्लब के बच्चो, कॉर्बेट ग्राम विकास समिति व रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज के कर्मचारी द्वारा सहयोग मिला और सीड्स बॉम्बिंग व तितली हैबिट क्रिएशन में प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर-काशीपुर ट्रैक पर काम के चलते ये ट्रेनें इस दिन से रहेंगी निरस्त

जिसमे दिल्ली से मुकुल आज़ाद के द्वारा तितलियों के संसार के बारे में सम्पूर्ण जानकारियां दी गयी। सौरव भट्टाचार्य व गौरव खुल्बे ने तितली हैबिटैट क्रिएशन के बारे में ग्रामीणों व स्कूली बच्चो को बताया।
सीजीवीएस के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय, मोहन पांडेय, इंदर सिंह बिष्ट, कमला पांडेय, कालाढूंगी रेंज से रवि जोशी, नंदन सिंह, चंद्र प्रकाश आदि मौजूद रहे