रामनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान टांडा मल्लू रामनगर से खताड़ी रामनगर निवासी दो व्यक्तियों के पास से 05.03 ग्राम स्मैक बरामद की गई तथा स्मैक तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज किया गया है।
जिस सम्बंध में उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में एन.डी.पी.एस. अधि0 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक अनिल आर्या
आरक्षी गगन भंडारी, हेमंत सिंह एवं अशोक सिंह सम्मिलित रहे। वहीं कोतवाल अबुल कलाम ने बताया की अभियान आगे भी चलाया जायेगा।


