रामनगर-पुष्कर हॉबी क्लासेज द्वारा श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर होगीं ऑनलाइन डांस ,ड्राइंग,कलरिंग की प्रतियोगिता।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – गत वर्ष की भांति इस वर्ष श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर इस साल (पुष्कर हॉबी क्लासेज ) बच्चों के लिए घर बैठे बैठे कुछ नया करने की कोशिश कर रहा है,चेयरपर्सन पूनम गुप्ता व उनके सहयोगी सभासद नगरपालिका भुवन सिंह डंगवाल द्वारा इस बार कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए जानकारी देते हुए बताया गया है की इस बार (पुष्कर हॉबी क्लासेज )सभी के लिए ऑनलाइन डांस ,ड्राइंग,कलरिंग की प्रतियोगिता करा रहा है। जिसमे जूनियर व सब जूनियर केटेगरी मे ड्राइंग व कलरिंग में सिर्फ गणेश जी की विभिन्न आकार के चित्र बनाने है, जो रंग द्वारा भर कर हमें भेजनी है,उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता मे अधिक से अधिक बच्चे मौका लें। जिससे निर्णय आप सभी के अनुरूप सही हो.वही उनके द्वारा बताया गया समय कम होने के कारण डांस बच्चे किसी भी गाने में कर सकते हैं पर विडिओ 1:30 मिनट से अधिक का ना हो,अन्यथा स्वतःप्रत्योगी को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा।
हमारे निर्णायक द्वारा निर्णय आँनलाइन दिया जायेगा। निर्णय ही अंतिम माना जायेगा
निर्णायक की भूमिका मे,
BDB ।।डायरेक्टर :- राहुल तिमोली सर (जयपुर)डांस मे व
डायरेक्टर :- अंजनी वर्मा (बरेली )कलर विग व ड्राइंग का निर्णय देंगे ।
सभी प्रतिभागियों को प्रथम , दितीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा व साथ ही सर्टिफिकेट भी दिए जायेंगे।
अतिरिक्त जानकारी के लिए 9639583933 कॉल करे. ( कोरियोग्राफर )-स्वाति सागर , स्पोर्टेड- भुवन डंगवाल , चेयरपर्सन- पूनम गुप्ता।