रामनगर – बीए प्रथम ईयर का परीक्षा फल घोषित हुआ। उसके पश्चात 60% से लेकर 70% छात्र-छात्राओं के परीक्षा फल मैं निम्न त्रुटियां पाई गई जिसमें प्रथम त्रुटि परीक्षा फल मैं परीक्षा में उपस्थित होने के पश्चात भी अनुपस्थित दर्शन दिया गया है तथा द्वितीय त्रुटि कई छात्र-छात्राओं के परीक्षा फल में कम अंक दर्शा दिए गए हैं जबकि छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन में अधिक अंक आने की आशंका है इसलिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामनगर के नेतृत्व में व समस्त छात्र छात्राओं द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति महोदय के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया व प्राचार्य महोदय की उपस्थिति में कुलपति को ज्ञापन भेजा, यदि जल्द उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं की गई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा,
आशीष मेहरा,मनीष,किशन ठाकुर,सुंदर रावत,रोहित रावत,मनीष मेहरा,विशाल बंगारी सचिव छात्रसंघ,दिव्यांशु,रितिका,हर्ष, सत्यवली,नितेश,पवन,सौरभ,पीयूष,कमल,कपिल,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।