रामनगर-(ब्रेकिंग) यहां धार्मिक स्थल में हुडदंग करते हुए दो व्यक्ति गिरफ्तार,ऑपरेशन मर्यादा के तहत की गई कार्यवाही।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने एवं पर्यटक स्थलों में गंदगी आदि करने से रोकने हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवम प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में आज बुधवार को उप निरीक्षक मनोज नयाल चौकी प्रभारी गर्जिया रामनगर द्वारा दो व्यक्तियों को गर्जिया मंदिर परिसर मे शराब के नशे में हुड़दंग करते हुए पकड़ा गया।
जिन्हें धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।उक्त दोनो व्यक्तियों को समयानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
हुडदंग करने वाले व्यक्तियों के नाम पता
1.राजेश कुमार, निवासी संजय कॉलोनी बाजपुर उधमसिंगर

  1. गौरव सिंह, निवासी संजय नगर बाजपुर उधम सिंह नगर
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पुलिस को बड़ी सफलता, लाखों की अफीम के साथ दो ‌गिरफ्तार

अभियान “ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत भविष्य में भी धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग एवं पर्यटक स्थलों मैं सार्वजनिक रूप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी |