रामनगर-(ब्रेकिंग न्यूज)लॉकडाउन मे युवकों को घूमने की मस्ती पड़ी भारी,चार वाहन सीज व एक की गिरफ्तारी।।

ख़बर शेयर करें -

लॉकडाउन मैं युवकों को घूमने की मस्ती पड़ी भारी
चार वाहन सीज व एक की गिरफ्तारी

रामनगर – बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जहां एक ओर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध लगाकर लोगों को घर में रहने की अपील करके संक्रमण की दर को रोकने के प्रयास में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मां-बेटी की रहस्यमयी मौत,  पुलिस जांच में जुटी

वहीं कोतवाली रामनगर की चौकी गर्जिया क्षेत्र अंतर्गत एक अजीबोगरीब मामला संज्ञान में आया। प्रभारी निरीक्षक रामनगर अबुल कलाम के निर्देशन में चौकी गर्जिया पुलिस की चेकिंग के दौरान एक महिंद्रा टीयूवी 300 में सवार 7 लोग काशीपुर से गर्जिया क्षेत्र अंतर्गत झूला पुल घूमने पहुंच गए। जिनमें से वाहन चालक शराब के नशे में पाया गया लिहाजा उप निरीक्षक मनोज नयाल चौकी प्रभारी गर्जिया द्वारा वाहन चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया व अन्य लोगों का महामारी अधिनियम के अंतर्गत चालान भी किया गया इसके अतिरिक्त 7 लोग तीन मोटरसाइकिल मैं सवार गर्जिया क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूमते हुए पाए गए जिनके वाहन को भी मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। व महामारी अधिनियम के अंतर्गत सभी का चालान किया गया।