विक्की कश्यप
रामनगर
बीती रात्रि नेशनल हाईवे 309 ग्राम टांडा मल्लू होटल तुलसी पैलेस के समीप सड़क पर घायल अवस्था में पड़े एक युवक को सूचना पर पहुंची 108 ने उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां। जहाँ चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किये तो शव की शिनाख्त मनोज कुमार उर्फ़ मन्नू बाबा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम शिवलालपुर रिउनिया के रूप में हुई। वहीं मृतक की पत्नी पूनम ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की शाम उसके पति मनोज को उसके तीन दोस्त अपने साथ कार में बैठा कर ले गए थे। कुछ देर बाद उसके पति की फोन से बात भी हुई थी। लेकिन थोड़ी देर बाद उसके पति का फोन स्विच ऑफ हो गया। महिला का आरोप है कि उसने पति के दोस्तों को फोन किया तो उसमें कुछ झगड़े की बात सामने आई।मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया की उक्त तीनों लोगों ने ही उसके पति की हत्या की है।महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।वही मामले में कोतवाली के एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उक्त मामले में घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कोतवाली पुलिस द्वारा देखी गई। तो मामला प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट का लग रहा है। उन्होंने कहा कि लेकिन इस मामले में मृतक की पत्नी द्वारा जो तहरीर दी गई है। उस पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का यह भी कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


