रामनगर – शुक्रवार को वादी मुकदमा उ0नि0 हरेन्द्र सिंह नेगी की दाखिला फर्द बरामदगी माल 33 इंजेक्शन व 3000/ व गिरफ्तारी अभियुक्त फिरोज खान उर्फ राजा S/O फय्याज खान R/O कोटद्वार रोड खताड़ी थाना रामनगर जिला नैनीताल हाल किरायेदार अहमद हसन खताडी रामनगर उम्र- 35 वर्ष के आधार पर FIR NO 520/2021 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस टीम उ0नि0 हरेन्द्र सिंह नेगी, कानि0 875CP हेमन्त सिंह, का0 904 CP गगन भण्डारी, कानि0 836 सीपी संजय सिंह द्वारा कोटद्वार रोड पानी की टंकी के पास से समय 18.40 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । उपरोक्त अभियोग की विवेचना उ0नि0 हरेन्द्र सिंह नेगी के द्वारा की जा रही है । अभियुक्त गणों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।