रामनगर – राज्य मे अवैध खनन का कारोबार भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है इसी क्रम में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर मंगलवार को D.F.O. तराई पश्चिमी के बलवंत शाही के निर्देश पर काशीपुर रेंज की टीम द्वारा रात्रि गश्त की गई। रात्रि गश्त के दौरान एक दस टायरा डम्फर बिना अभिवहन प्रपत्र के उपखनिज ले जाते पकड़ा। वाहन को करनपुर चौकी बन परिसर में खड़ा कर दिया है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गश्ती दल में ललित आर्या R.O. काशीपुर, सरजीतसिंह वन आरक्षी , सुरेशचन्द्र व० द० श्रमिक मनीष बिष्ट वाहन चालक उपस्थित थे। डीएफओ बलवंत शाही ने बताया कि आगे भी अवैध खनन के विरुद्ध छापामार- अभियान जारी रहेगा।


