रामनगर -(चन्द्रशेखर जोशी) विकास खण्ड के ग्राम सावल्दे के पास एक वाइक पोल से टकराने के बाद बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये। घायलों को राहगीरों की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।वहीं सुचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनके शिनाख्त के प्रयास किये। पुलिस के अनुसार अब सावल्दे क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में दोनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है जिसमें से एक का नाम सूरज पुत्र हीरा प्रसाद निवासी कुंभ गदार मालधन चौड़ थाना रामनगर जिला नैनीताल तथा दूसरे की शिनाख्त गणेश पुत्र तुलसी निवासी उपरोक्त के रूप में हुई है।दोनों लोगों की मौत की सूचना पर उनके परिवार में कोहराम मचा है।


