रामनगर – नगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण व जाम की समस्या से जनता को निजात दिलाने को लेकर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल एवं सीओ बलजीत सिंह भाकुनी के साथ पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
मामले में एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि मुख्य बाजार में अतिक्रमण व जाम की शिकायतें लगातार मिल रही थी तथा इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर यह अभियान चलाया गया अभियान के तहत फुटपाथ व सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सामान भी जप्त किया है एसडीएम ने बताया कि फुटपाथ जनता के पैदल चलने के लिए बनाए गए हैं ना कि अतिक्रमण करने के लिए उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि फुटपाथ एवं सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण ना करें यदि भविष्य में अतिक्रमण पाया गया। तो कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं अभियान को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया तो कुछ व्यापारियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध भी किया वहीं प्रशासन ने 3 दिन के भीतर फुटपाथ व सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की अपील करी ना हटाने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।




