रामनगर – दिनांक 18-03-2021 को शिकायतकर्ता धीरेन्द्र सिंह निवासी पीरुममदारा रामनगर द्वारा चौकी पीरूमदारा आकर भगवान सिंह मेहर चौकी प्रभारी पीरुमदारा को एक तहरीर दी गयी कि दिनांक 17 मार्च की सायं को किसी अन्जान व्यक्ति का फोन उनके पर फोन आया कि तुम्हारा JIO SIM बन्द हो चुका है तथा उसे खोलने के लिए हमें तुम्हारे मोबाईल फोन पर आये OLX से OTP नंबर चाहिए जिसके द्वारा हम तुरन्त आपके JIO SIM को तत्काल खोल देंगे। शिकायतकर्ता श्री धीरेन्द्र सिह ने मोबाईल पर आये OTP को अज्ञात फोन कर्ता को देने के पश्चात धीरेन्द्र सिंह के Account से 7,78000 (7 लाख 78 हजार) धन राशि की ठगी होना बताया उक्त तहरीर के आधार पर श्री भगवान सिंह मेहर चौकी प्रभारी पीरुमदारा ने तत्काल साइबर ठगी की सूचना साईबर सैल जनपद नैनीताल के मोबाईल नम्बर 8171200003 पर सूचना दी गयी। उक्त ठगी के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा तत्काल निस्तारण करने हेतु साईबर सैल प्रभारी को निर्देशित किया गया हैं। साईबर सैल हल्द्वानी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगी गयी धनराशि 778000/- रूपये को block करवाकर उक्त धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते मे तत्काल वापस कराये गये। पीडित व्यक्ति द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया।
पुलिस टीम
1-निरी0 सुधीर कुमार (प्रभारी साईबर सैल) 2- उ0नि0 श्री भगवान मेहर चौकी प्रभारी पीरूमदारा
3-कानि0 सुरेश चन्द
4-कानि0 अरविन्द बिष्ट
5-कानि0 अशोक रावत