रामनगर-(बड़ी खबर) कॉर्बेट पार्क के अंदर जिप्सी चालकों एवम नेचर गाइडों का मोबाइल ले जाने पर लगा प्रतिबंध।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व मेें अब गाइड और जिप्सी चालक सफारी के दौरान मोबाइल नहीं ले जा पाएंगे।वहीं पर्यटक भी खाद्य पदार्थ पार्क के अंदर नहीं ले जा सकेंगे। वहीं पर्यटक सिर्फ पीने के पानी की बोतल ही साथ ले जा सकेंगे और पानी की खाली बोतल को बाहर लाना होगा।कॉर्बेट प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर अधिकारियों को सख्ती से नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
पर्यटकों और वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
वहीं कार्वेट टाईगर रिजर्व के पार्क वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि गाइडलाइन का पालन कराने के लिए वन कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। बताया कि वन कर्मी सभी गेटों पर गाइड और जिप्सी चालक के मोबाइलों को जमा करेंगे और इससे पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी और पार्क मे भी गंदगी नहीं फैलेगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali