चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आयोजित गोष्टी में उपस्थित लोगों ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य को बचाने , सवारने को लेकर एकजुट होने की अपील की ।
समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्षा राज्य आंदोलनकारी धनेश्वरी घिल्डियाल की अध्यक्षता एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी नवीन नैथानी के संचालन में शहीद पार्क लखनपुर मे संपन्न गोष्ठी में राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि 42 राज्य आंदोलनकारियों की शहादत, खटीमा ,मसूरी ,मुजफ्फरनगर जैसे जघन्य कांड के बाद अस्तित्व में आए उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद उम्मीद जगी थी कि लोगों का जीवन सुधरेगा ,पलायन, विस्थापन, आपदा से निजात मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, आज ही भी लोग शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। वनगांव आमडंडा खत्ता के चिंताराम ने कहा कि आजादी के 74 साल तथा राज्य निर्माण के 21 साल बाद भी वन गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध नहीं है। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी छिम्बाल ने कहा कि जिस उद्देश्य से उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में महिलाओं ने भागीदारी की वह उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया है।देव भूमि विकास मंच के संयोजक मनमोहन अग्रवाल ने कहा कि शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिये लोगों को एकजुट करना होगा। वरिष्ठ पत्रकार राज्य आंदोलनकारी हरिमोहन ने पर्वतीय क्षेत्रों में विधानसभा की सीटों कम होने पर चिंता जताई। राज आंदोलनकारियों को एकजुट करने के लिए तथा उनसे समन्वय बनाने के लिए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नवीन नैनवाल को राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच रामनगर का संयोजक बनाया गया । महीने की हर दूसरे सप्ताह रविवार को बैठक करने का निर्णय लिया गया।
गोष्ठी में श्रीमती सुमित्रा बिष्ट, योगेश सती नवीन नैनवाल, लालमणि, जगदीश पाँथरी गजेंद्र सिंह रावत , हरीश चंद्र जोशी, डीडी सती, पीतांबरी रावत, पार्वती देवी, शांति बिष्ट ,एस आर टम्टा, सुबोध सुंद्रियाल थे।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)