रामनगर
60 साल बाद भी वन गांव आमडंडा खत्ता में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध ना होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है ।
ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि कल 8 फरवरी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर वहां के लोग बिजरानी गेट आमडंडा खत्ता से निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कार्यालय तक जुलूस निकालेंगे तथा अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को देंगे।
वन ग्राम आमडंडा खत्ता के ग्रामीणों की एक बैठक चिंताराम की अध्यक्षता में हुई जिसमें वहां उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों मैं इस बात को लेकर भारी आक्रोश था कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एवं सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बावजूद भी गांव में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधाएं उपलब्ध नही दी जा रही है जिसके कारण लोगों को नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वही मोबाइल कनेक्टिविटी ना होने के कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है ।
ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कल निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन देने का निर्णय लिया । बैठक में चिंताराम,यशपाल नेगी, हेमंत बुधोडी, कांति देवी, धनुली देवी , पंकज कुमार ,मोहन चंद्र, गिरीश बुधोड़ी, हरीश थपलिया,अनूप राम, मोहन चंद्र, हेमा टम्टा, ललित ,इंदिरा देवी, बसंती देवी ,पार्वती, किरण आर्य,नीलकमल, मनमोहन अग्रवाल, लालमणि प्रभात ध्यानी उपस्थित थे।