रामनगर-मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आमडंडा खत्ता के ग्रामीण कल शनिवार को करेंगे निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का घेराव।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – वादाखिलाफी से नाराज आमडंडा खत्ता निवासी कल शनिवार को करेंगे निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का घेराव।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक द्वारा ग्रामीणों से की गई वादाखिलाफी से आम डंडा खत्ता निवासी खासे नाराज हैं। पार्क निदेशक द्वारा की गई वादाखिलाफी से आक्रोशित खत्ता वासियों ने कल शनिवार को निर्देशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का घेराव करेंगे।
वन ग्राम आमडंडा खत्ता में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर लोगों की एक बैठक वन ग्राम संघर्ष समिति आमडंडा खत्ता के संयोजक चिंताराम की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में 8 फरवरी को मूलभूत सुविधाओं को लेकर निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कार्यालय पर किये कार्यक्रम की समीक्षा में प्रदर्शन के दौरान निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व राहुल द्वारा सार्वजनिक रूप से मांगों पर विचार करने के लिए प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित कर बैठक करने की बात कही थी। लेकिन निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा सार्वजनिक रूप से की गई अपनी घोषणा के अनुरूप मांगों को लेकर कोई बैठक आयोजित नहीं की गई। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ।ग्रामीण कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से बेहद नाराज हैं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर कॉर्बेट प्रशासन ने समाधान नहीं किया तो ग्रामीण 1 अप्रैल को बिजरानी गेट को पर्यटकों के लिए बंद करने के लिए बाध्य होंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी कॉर्बेट टाइगर प्रशासन की होगी। बैठक में चिंताराम, हेमंत बुधौडी,मनमोहन अग्रवाल, लालमणि, यशपाल नेगी, जीवन, इंदिरा देवी, नीमा देवी, ललिता देवी, मोहन चंद्र ,जानकी, जीवन्ति देवी ,लक्ष्मी देवी ,कमला देवी ,विमला देवी ,सरस्वती ,खष्टी देवी , नंदी देवी आदि थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali