रामनगर में उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी, कॉन्स्टेबल मनीष नेगी ,कु0 खुशबू गिनती संस्था करम दिशा मनोरथ ट्रस्ट सहित पाँच कोरोना योद्वा होगें सम्मानित।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – सुनील कुमार मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल के निर्देशानुसार अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी द्वारा जनपद नैनीताल में वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव, लाॅक डाउन के प्रभावी क्रियान्वयन एंव नियत्रंण प्रबन्धन के दृष्टिगत पुलिस कर्मचारियों एंव जनता के व्यक्तियों द्वारा कड़ी मेहनत एंव लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर निम्न पुलिस कर्मियों एंव जनता के व्यक्तियों द्वारा कोरोना योद्वा CORONA WARRIOR0 के रूप में कार्य किये जाने के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
1- कोतवाली रामनगर में नियुक्त उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं लाॅक डाउन के दौरान रामनगर क्षेत्र में स्थानीय जनता को लाॅक डाउन का पालन कराने एवं कोविड-19 महामारी से बचाव तथा सुरक्षा के सम्बन्ध में लगातार जागरूक किया जा रहा है। तथा गौलापार स्टेडियम में डियूटी के दौरान बाहर से आने वाले प्रवासियों को उनके गन्तव्यं में भेजने हेतु उचित प्रबन्ध कर समय से भेजा जा रहा है तथा बाहर से आये प्रवासियों को भोजन व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया गय उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी के द्वारा अपनी डयूटी को बखूबी व सर्तकता से तथा अपने कर्तव्यों का पूर्ण पालन करते हुये पूरी मुस्तैदी से डयूटी का निर्वहन किया जा रहा है। जिनके उक्त कार्य की उच्चाधिकारियों द्वारा काफीे प्रशंसा की जा रही है।
2- रिर्जव पुलिस लाईन नैनीताल में नियुक्त कांस्टेबल चालक नरेन्द्र सिंह अधिकारी के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 महामारी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के हमराह डयूटी में रहते हुये सरकारी वाहन को सुरक्षा के दृष्टिगत उच्च कोटि का मेंटेनेंस रखते हुये प्रत्येक दिवस वाहन को सैनिटाइजेशन किया जाता है तथा अपनी डियूटी को पूरी मुस्तैदी से निर्वहन किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप उच्चाधिकारियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
3- थाना मुखानी में नियुक्त महिला कांस्टेबल रीता फुलेरो के द्वारा कोरोना वायरस सक्रमंण कोविड 9 महामारी के दौरान थाना मुखानी क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर होम क्वरैन्टीन हुए व्यक्तियों से सम्र्पक कर उन्हें कोरोना संक्रमण के विषय में जानकारी देते हुये जागरूक किया गया तथा वरिष्ठ नागरिकों व एकल रहने वाले बुजुर्गो का आवश्यक सामग्री व दवाइयां को समय से लाॅक डाउन के दौरान उपलब्ध कराया गया महिला कांस्टेबल के उक्त सहारनीय कार्य हेतु स्थानीय जनता द्वारा काफी प्रशंसा की गयी।

4- कोतवाली रामनगर में नियुक्त कॉन्स्टेबल मनीष नेगी के द्वारा वर्तमान में कोरोना वायरस सक्रमंण कोविड-19 महामारी के बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान प्रवासियों व्यक्तिों के लिये डिग्री कोलेज रामनगर में बनाये गये बस अडड्ा तथा हास्पिटल में नियुक्त के दौरान प्रवासियों को क्वांरनटाईन किये कराये जाने व उनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त कर सम्पर्क में आये व्यक्तियों को क्वांरनटाटन कराये जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया क्षेत्र में भ्रमण कर गरीब, असहाय एवं बुजुर्ग दम्पतियों से मिलकर उनकी समस्या सुनी जा रही है। तथा पुलिस से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है तथा जरूरतमंदों को आवश्यकता की सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित थाना व चैकी से सम्र्पक कर सामग्री उपलब्ध कराया गया तथा स्थानीय जनता को कोरोना वायरस सक्रमंण कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु लगातार मास्क, सेनेटाईजर, साबुन से लगातार हाथ धोने के सम्ब्न्ध में जानकारी दी जा रही है। तथा स्थानीय जनता को लाॅक डाउन का अनुपालन करने हेतु शालीनता पूर्वक जागरूक कर प्रोत्साहित किया जा रहा है महिला कांस्टेबल की कार्यशैली व्यवहार कुशलता एवं सेवा भाव की स्थानीय जनता द्वारा मुक्त कंठ प्रशंसा की जा रही है
5- कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं लाॅक डाउन के दौरान कु0 खुशबू गिनती संस्था करम दिशा मनोरथ ट्रस्ट के द्वारा उक्त महामारी से बचाव एवं सुरक्षा की दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान लगातार जगंल के नूनीयागंज, बैलपड़ाव, चूनाखान में प्रवासियों , रेलवे पड़ाव, गूलरघटी, शिल्पकार बस्ती, ईदगाह क्षेत्र, मोती मस्जिद, पूछडी गांव चिल्किया गांव और छोई में प्रवासियों एवं मजदूरों के कुल 315 परिवारों को स्वयं के प्रयासों से गरीब, असहाय, प्रवासियो ,तथा जरूरतमंदों लोगों राशन व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया गया तथा स्थानीय जनता को मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया तथा लोगों को मास्क एवं सैनिटाईजर का प्रयोग करने एवं लाॅग डाउन का अनुपालन करने हेतु शालीनता पूर्वक जागरूक कर प्रोत्साहित किया जा रहा है कु0 खुशबू गिनती संस्था करम दिशा मनोरथ ट्रस्ट की कार्यशैली व्यवहार कुशलता एवं सेवा भाव की स्थानीय जनता द्वारा मुक्त कंठ प्रशंसा की जा रही है।