शहर में 58 कोरोना संक्रमितो के मिलने से मचा हड़कंप।
रामनगर – क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ने से लोगों में डर पैदा होने लगा है तो वही अब भी कई लोग इस महामारी से बचने को लेकर सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। प्रशासन लगातार लोगों से गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध करते हुए मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी बात की जा रही है। लेकिन लोग अभी भी इस महामारी को लेकर चिंतित नहीं है। बुधवार को नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि 2 दिन पूर्व रामनगर से 388 लोगों के जांच सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें 58 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।डॉ कौशिक ने बताया कि जो लोग पॉजिटिव आए हैं उनसे व उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो लोग पॉजिटिव आए हैं अगर उसमें से कुछ लोग होम आइसोलेशन के तहत सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए दिखाई दिए तो उन्हें होम आइसोलेशन किया जाएगा अन्यथा इन सभी क्वॉरेंटाइन भेजने की व्यवस्था की जाएगी।


