रामनगर मे बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ आज 67 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव और दो संक्रमितों की हुई मौत।।

ख़बर शेयर करें -

67 लोग मिले कोरोना पाज़िटिव ओर दो कोरोना संक्रमितों की हुई मौत

रामनगर – क्षेेेत्र में लगातार कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 458 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट गुरुवार को प्राप्त हुई है।जिसमें 67 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्होंने बताया कि पॉजिटिव लोगों से संपर्क कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करने की कार्रवाई करने के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित भी किया जा रहा है। डॉ कौशिक ने बताया कि लखनपुर क्षेत्र के शांति कुंज गली नंबर 5 व 6 में पूर्व में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसके बाद इन दोनों इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। लेकिन गुरुवार को जो रिपोर्ट मिली है उसमें फिर से इन्हीं इलाकों में 14 लोग और संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए अब इन दोनों इलाकों की माइक्रो कंटेनमेंट की अवधि को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम टांडा में भी 8 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं इस इलाके को भी माइक्रो कंटेनमेंट बनाने की तैयारी की जा रही है। डॉ कौशिक ने बताया कि रामनगर के दो व्यक्तियों की मौत हल्द्वानी में हुई है। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी व एक व्यक्ति की मौत हल्द्वानी के ही एक निजी अस्पताल में हुई है उन्होंने बताया कि दोनों ही मृतक कोरोना संक्रमित थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला, इस दिन होगी अगली सुनवाई

Ad_RCHMCT