रामनगर मे होने वाली किसान पंचायत को सफल बनाने के लिए महिला एकता मंच द्वारा भी किया जा रहा सम्पर्क।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – किसान पंचायत को सफल बनाने के लिए महिला एकता मंच द्वारा किसान महिलाओं के साथ देवीपुर बासी टीला में बैठक कर ललिता रावत द्वारा तीन कृषि कानूनों के बारे में बताया गया।

कृषि कानूनो के कारण देश में बहुराष्ट्रीय निगमों को किसी उत्पाद ही नहीं अंडा ,मांस ,मछली ,ऐसी कई वस्तुओं को भी अपने गोदामों में भरकर रखने की खुली छूट मिल गई है। जिससे आम व्यक्ति काफी परेशान रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः यहां ब्रिज के नीचे दो शव मिलने से सनसनी, तीसरा लापता

जिसमें किसान महिलाओं का कहना था तीनों काले कानून हमारे खिलाफ हैं। और हम इन कानूनों का पूर्ण तरह से विरोध करते हैं।

जिसमें की अन्य गांवों में जनसंपर्क किया गया। बख्खल,सावल्दे पूर्वी, सावल्दे पश्चिम ,कानिया नई बस्ती, सावल्दे नई बस्ती ,हिम्मतपुर डोटियाल ,इन गांवों में जनसंपर्क किया संपर्क में सरस्वती जोशी, कौशल्या ,शांति देवी, नीमा देवी, विमला देवी, भवानी देवी ,कमला देवी, दर्शनी देवी, आदि लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर की बेटी नीलम भारद्वाज ने किया नया कीर्तिमान स्थापित, वनडे मैच में नागालैंड के विरुद्ध शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए जड़ दी डबल सेंचुरी

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali