रामनगर – किसान संयुक्त मोर्चा द्वारा रामनगर में 21 मार्च को प्रस्तावित ‘किसान पंचायत’ की सफलता के कार्यकर्ताओं की टीम ने बेतालघाट के सुदूर क्षेत्रों सहित भतरोजखान, मालधन, सुन्दरखाल, देवीचौड़ आदि स्थानों पर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों से किसान पंचायत में हिस्सा लेने की अपील की। सोमवार को युवा एकता संगठन ने मालधन, महिला एकता मंच ने सुन्दरखाल-देवीचौड़, समाजवादी लोकमंच कार्यकर्ताओं ने बेतालघाट-भतरोजखान आदि इलाकों में जनसंपर्क कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों को बर्बाद करने के लिए उन पर जबरन थोपे जा रहे तीन काले कानूनों को रद्द करने, अधिकतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, वनाश्रित समुदाय को भूमि पर मालिकाना हक़ दिये जाने, जंगली जानवरों से फसलों-मवेशियों की हिफाजत किये जाने, किसानों के कृषि ऋण माफ किये जाने के मुद्दे पर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मोर्चे के कई केंद्रीय नेता शामिल होंगे। केंद्र सरकार की इस वाहियात कदम का यदि विरोध नहीं किया गया तो आने वाले समय में देश की गरीब आबादी को आधे पेट रोटी के लिए गुलामों जैसी जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ेगा। बड़े इजारेदार कंपनिया एकाधिकार के चलते किसान आबादी को आसानी से बर्बाद कर देंगी तो दूसरी तरफ जीने के लिए जरूरी अनाज को आम जनता की जेब से बाहर करके उसका भरपूर शोषण किया जायेगा। इस दौरान जनसंपर्क में राजवीर सिंह, गोपाल लोधियाल, मुनीष कुमार, ललिता रावत, प्रेमा जलाल, सरस्वती जोशी, महेश, ललित उप्रेती सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।