रामनगर-यहाँ एक व्यक्ति की गोली लगने से हुई मौत,पुलिस जाँच मे जुटी।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – विकास खण्ड के ग्राम मालधनचौड़ मे बीती रात लगभग प्रातः 3 बजे मालधन चौड़ के नम्बर 5 निवासी भगत सिंह (50) पुत्र बलबीर को उसके ममेरे भाई सुल्तानपुर पट्टी निवाशी प्रेमवीर ने गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि रात लगभग 11बजे तक भगत के घर पर दोनो ने खाना खाया किसी बात को लेकर विवाद हो गया भगत का ममेरा भाई उस समय तो चला गया। किंतु रात लगभग 3बजे पुन: आ धमका उसने दरवाजा खुल्वाया जेसे ही भगत ने दरवाजा खोला ममेरे भाई ने गोली चला दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचीं और शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर के सयुंक्त चिकित्सालय भेजा गया है।
वहीं इस मामले मे रामनगर कोतवाली के SSI जयपाल सिंह चौहान ने बताया की सुबह लगभग 3 बजे मालधन मे प्रेमवीर ने भगतसिंह को गोली मार दी थी।जहाँ उसकी मौत हो गई।वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस मुजरिम की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।