रामनगर – पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर आज दिनांक 17 मार्च 2021 से प्रारंभ हो गया है। शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय लखनपुर में स्वयंसेविकाओं ने अत्यंत उत्साह एवं मनोयोग से प्रतिभाग किया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पांडे द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अभिलाषा कन्नौजिया ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की।पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.डी.एन.जोशी ने राष्ट्रीय सेवा योजना में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, श्रमदान, सामाजिक कार्य एवं नशा उन्मूलन आदि कार्यों में स्वयंसेवी की सक्रिय प्रतिभागिता का महत्व बताया।चीफ प्रॉक्टर डॉ.जी.सी.पन्त ने मन, कर्म, वचन सहित समर्पण भाव से समाज सेवा करने की बात कही।हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ.प्रीति त्रिवेदी ने नियमित दिनचर्या, स्वयं से पहले आप,सेवा भाव आदि के विषय में छात्राओं को सम्बोधित किया। प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पांडे ने एनएसएस के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को सफल बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर श्रीमती मंजुलता पाण्डेय प्रधानाध्यापिका ने समस्त शिविरार्थियों से जनजागरूकता कार्यक्रमों में स्वरुचि लेकर कार्य करने की आशा व्यक्त की जिससे छोटे बच्चे भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जगमोहन सिंह नेगी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त कर शिविर की विशेषताओं पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कुसुम गुप्ता ने शिविरार्थियों को एक साथ मिलकर समाज सेवा करने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर कु.आभा बिष्ट,मनीषा बोरा, गुरसंगीत,गीता बिष्ट आदि स्वयंसेविकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।बौद्धिक सत्र में योग प्राध्यापक डॉ.नितिन ढोमने,योग प्रशिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी हाल्सी तथा कु.सत्याक्षी शर्मा ने योग के विभिन्न आसनों का प्रशिक्षण दिया।श्री सुभाष चौधरी,प्रकाश चन्द्र तथा समस्त स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।