रामनगर-लगभग 14 फ़ीट लम्बे किंग कोबरा को सेव द स्नेक ने किया रेस्क्यू।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – मौसम परिवर्तन मे दुर्लभ प्रजातियों के साँप व वन्य जीव अपनी सुंदरता से रामनगर की शान बने बैठे हैं। वही दुर्लभ प्रजातियों के साँप भी रामनगर मैं पाया जाना आम बात है। इस क्षेत्र मे कार्य कर रही संस्था सेव द स्नेक लगातार समाज मे साँपो से राहत दिलाने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में सन्दीप गिरी वन क्षेत्राधिकारी ढेला रेंज की सूचना के उपरांत सेव द स्नेक के अध्यक्ष व सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप व उनकी टीम द्वारा ग्राम सावल्दे से14 फ़ीट लम्बा किंग कोबरा ,सुरक्षित पकड़ा गया इस मौके पर अर्जुन कश्यप, अनुज व वन विभाग से अब्दुल सलाम वन दरोगा सुंदर लटवाल आदि श्रामिक मौजूद रहे। साथ ही चोरपानी आशा देवी के घर से वुल्फ स्नेक व हंशा दत्त बेलवाल ग्राम तल्ला कानिया से धामन साँप ओर ओमप्रकाश ग्राम कंचनपुर छोई से कोबरा आदि साँप सुरक्षित रेस्क्यू किये गए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी कल हल्द्वानी आयेंगे, करेंगे राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत उत्तराखंड एवं दिल्ली के मध्य प्रस्तावित फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का अवलोकन

जिसमे किंग कोबरा दुर्लभ प्रजाति के साँपो में गिना जाता है और अधिक विषैला सर्प हैं जिसके काटने पर उपचार की सोच भूला देने में भलाई हैं। देवभूमि उत्तराखंड में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एक ऐसी शानदार कड़ी है। जिसके कारण देश विदेश से लोग यहा की सुंदरता और वन्य जीवों को साक्षात देखने का लुप्त उठाने आते हैं। रेस्क्यू किये गए सभी साँपो को ललित जोशी वन क्षेत्राधिकारी व वीरेंद्र प्रसाद पांडेय वन दरोगा कोसी रेंज रामनगर वन प्रभाग रामनगर के नेतृत्व मे काँर्वेट के घने जंगल मैं आजाद करने के लिए सौप दिये गए।