रामनगर – विधि प्रकोष्ठ लोकसभा पौड़ी के पूर्व संयोजक गणेश कुमार गगन ने आज उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने मांग की है कि कोविड-19 के कारण लगभग 15 माह से न्यायालयों में न्यायिक कार्य प्रभावित होने के चलते अधिकतर कार्य बंद है। जिससे अधिवक्ता वर्ग को अत्यधिक आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है । संपूर्ण देश व प्रदेश में सबसे अधिक अधिवक्ता व उसका परिवार प्रभावित कोविड-19 के कारण हुआ है। कई अधिवक्ताओं के परिजनों की कोविड-19 के कारण असमय मृत्यु तक हो चुकी है तथा कई अधिवक्ता और उनके परिजन कोरोना की इस घातक बीमारी से वर्तमान में भी ग्रसित है। ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि कम से कम जूनियर अधिवक्ताओं को इस संकट काल से उबारने के लिए सरकार का ठोस कदम उठाया जाना अति आवश्यक है जिससे अधिवक्तागण अपना व अपने परिवार को इस कोविड-19 के दौरान आर्थिक संकट से उबार सके, ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता गणेश कुमार गगन, अधिवक्ता नरेंद्र रावत, एडवोकेट राजेश शर्मा, अधिवक्ता सिद्धार्थ अग्रवाल, अधिवक्ता तरुण बिष्ट, अधिवक्ता शीश पाल सिंह, आदि कई अधिवक्ता उपस्थित थे।


