रामनगर-विश्व जल दिवस पर स्वयंसेवियों ने दिया जल संरक्षण का संदेश निकाली रैली।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के विशेष शिविर के छठवें दिन की शुरुआत लक्ष्यगीत से हुई। विश्व जल दिवस के अवसर पर शिविरार्थियों को जल के विवेकपूर्ण उपयोग एवं जल बचाने की शपथ दिलाई गई।सचिव इको क्लब डॉ.डी.एन.जोशी ने स्वयंसेवियों को जल की महत्ता, जल उपलब्धता, घटते जलस्रोतों तथा जल संचय हेतु अपने आसपड़ोस के लोगों को जागरूक करने की अपील की।इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अभिलाषा कन्नौजिया एवं डॉ.कुसुम गुप्ता के नेतृत्व में जल संरक्षण हेतु जनजागरूकता रैली कर नगर भ्रमण किया। रैली लखनपुर चुंगी से रानीखेत रोड होते हुए कोसी बैराज तथा महाविद्यालय पहुंच कर वापस शिविर स्थल राजकीय प्राथमिक पाठशाला लखनपुर पहुंची। रैली में स्वयंसेवी छात्राओं ने जल बचाओ-भविष्य बनाओ, पेड़ लगाओ- जीवन बचाओ, सूखी धरती करे पुकार- वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार आदि नारे लगाकर समाज को जागरूक किया। प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी. पाण्डे ने रैली को संबोधित करते हुए नमामि गंगे, जल संरक्षण अभियान तथा पानी की हर एक बूंद का संचयन करने और कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया। मंच संचालन स्वयंसेवी कु.गीतांजलि पंत एवं गुंजन सती ने सयुंक्त रूप से किया।रैली में सचिव इको क्लब डॉ.डी.एन.जोशी,समस्त स्वयंसेवी तथा प्रकाश चन्द्र उपस्थित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali