रामनगर – स्वर्गीय महेश जोशी जी की स्मृति में अखिल भारतीय वॉलीबॉल काँनियां मैं आयोजित क्षेत्रीय टीमों का फाइनल खटीमा वह काशीपुर के बीच खेला गया खटीमा ने काशीपुर को 24-20,25-17,25–18,25-18 से हराया और विनर रही।
ऑल इंडिया वॉलीबॉल मैं लीग मैच खेले गए जो भी टीम ने तीन मैच जीते वह फाइनल में प्रवेश कर गई फाइनल संभल वह हरियाणा के बीच खेला गया संभल ने हरियाणा को25-23,25-16,25-22,25-22से हराया व विनर रही।
इस मौके पर मुख्य अतिथि वुडहिल कंपनी के ऑनर विवेक भाटिया , कांग्रेश उपाध्यक्ष रंजीत रावत, स्वर्गीय महेश चंद्र जोशी जी की पत्नी मुन्नी जोशी , पुत्र कृष्ण चंद जोशी, जेष्ठ प्रमुख संजय नेगी, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत , हेम भट्ट , भुवन डंगवाल ,हनसा नेगी , ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रसून श्रीवास्तव मौजूद रहे।
आयोजक विपिन पांडे ,प्रमोद उपरेती, राजेश पांडे, भारत भट्ट योगी, निकलेश भट्ट, दीप करगेती राजू उपरेती, भास्कर पांडे, रोहित पंथ प्रांजल पांड, पारस करगेती चमन करगेती मौजूद रहे