रामनगर-(वॉलीबॉल टूर्नामैंट) क्षेत्रीय टीमों के बीच खेले गये मैच।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – आज अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामैंट का तीसरा दिन जो कि क्षेत्रीय टीमों के बीच खेला गया कानिया व नरसिंहपुर के बीच पहला मैच खेला गया। कानिया ने नरसिंहपुर को 15 -7,15-12,से हराया। दूसरा मैच ग्रेट मिशन व काशीपुर के बीच खेला गया। ग्रेट मिशन ने काशीपुर को 15-8,15-10 से हराया। तीसरा मैच पहाड़ी बास्केट व मोतीपुर के बीच खेला गया। पहाड़ी बास्केट ने मोतीपुर को 15-6,15-13 से हराया। चौथा मैच काशीपुर व हल्द्वानी के बीच खेला गया। काशीपुर में हल्द्वानी को 15 13,15-9 से हराया खटीमा और चंदननगर माल धन के बीच पांचवा मैच खेला गया खटीमा ने चंद्र नगर को 21-15, 21-19 हराया चौधरी क्लब वह कानिया के बीच मैच खेला गया। चौथी क्लास ने कानिया को 21-17,22-20 से हराया आगे भी देर रात तक मैच चलेंगे कल जो मैच होंगे वह ऑल इंडिया वॉलीबॉल चले जाएंगे।
इस मौके पर अध्यक्ष ललित सत्यवती,कोषाध्यक्ष प्रमोद उप्रेती, गिरीश चंद करगेती, कैलाश तिवाड़ी , राजेश पांडेय , भरत भट्ट , भूपेंद्र खाती, विकी रावत, दीप करगेती, निखलेस भट्ट आदि उपस्थित रहे।