शिक्षामंत्री ने किया ‘अनुभूति’ का विमोचन
रामनगर – राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली (नैनीताल)की पत्रिका अनुभूति का विमोचन राज्य के शिक्षा मंत्री आदरणीय अरविंद पांडे जी ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद बलराज पासी, रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं शिक्षा मंत्री महोदय ने पाठ्यक्रम एनसीईआरटी केंद्रित करने तथा शिक्षा विभाग की अन्य उपलब्धियों और गुणवत्ता प्रधान शिक्षा पर बल देने सम्बन्धी अपने विचार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के परिसर में एक सादे समारोह में राजकीय इंटर कॉलेज देवीपुरा और रा.क.इं.कॉ. दोनों के अटल आदर्श विद्यालय घोषित होने के बाद इसके विधिवत उद्घाटन के दौरान कही।
अनुभूति पत्रिका प्रथम बार राइकॉ ढिकुली एवं ढिकुली के संभ्रांत नागरिकों की टीम बालकल्याण समिति के सामूहिक प्रयास से प्रकाशित हुई है। मंत्री ने पत्रिका-प्रकाशन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह एक प्रकार से विद्यालय के संपूर्ण विकास व क्रियाकलाप का अभिलेखीकरण है। इस मौके पर नैनीताल जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, अपर निदेशक (बेसिक) रघुनाथलाल आर्य, उत्तराखंड बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी, संयुक्त सचिव बृजमोहन सिंह रावत, शोध अधिकारी शैलेंद्र जोशी और डीएस रौतेला , कोटाबाग ब्लाक के बीईओ भाष्करानंद पांडे, रामनगर की बीईओ वंदना रौतेला , प्रधानाचार्या केडी माथुर, प्रधानाचार्य आशाराम निराला, दिनेशचंद्र सिंह रावत, संतोषकुमार तिवारी, रमेशसिंह बिष्ट, प्रभात सक्सेना के अलावा बालकल्याण समिति के सदस्यों में इ. ललितमोहन छिम्वाल, धीरेंद्रकुमार छिम्वाल, नरेंद्र नैनवाल, जगदीश छिम्वाल, एनके शर्मा, राकेश नैनवाल, वीरेंद्र सिंह रावत उपस्थित थे।


