रामनगर-श्री कामधेनू गोविंद गौ धाम सेवा समिति की बैठक मे कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कई अहम विषयों पर हुई चर्चा।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – श्री कामधेनू गोविंद गौ धाम सेवा समिति की बैठक मे कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। ग्राम पूछडी में गौशाला में समिति के अध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सचिव पद पर ईशान अग्रवाल, उप सचिव पद पर मनमोहन चौधरी व राजीव अग्रवाल को नियुक्त किया गया तथा राजीव अग्रवाल को मीडिया प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी गई इसके साथ ही विशाल रस्तोगी को ऑडिटर पद पर नियुक्त किया गया। संरक्षक पद पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, सरदार करनैल सिंह व राकेश अग्रवाल को नियुक्त किया गया। बैठक में गौशाला परिसर में मंदिर बनाने पर विचार व्यक्त किया गया तथा परिसर में राधा कृष्ण एवं गौ माता का मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी ने अपने माता-पिता की स्मृति में बनाने का प्रस्ताव दिया। जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया बैठक में गौशाला की आय बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान अध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी ,उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, दिनेश चंद्रा,शलभ मित्तल, अशोक गुप्ता, रामभरोसे लाल गोला, प्रताप सिंह, प्रकाश शर्मा, नंदलाल चौधरी, तरुण छाबड़ा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT