रामनगर-सड़क दुर्घटनाओं के दौरान व्यवसायिक वाहनों की संलिप्तता पाए जाने पर अब वाहन चालक के साथ ही वाहन मालिक पर भी होगा मुकदमा दर्ज-पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान व्यवसायिक वाहनों की संलिप्तता पाए जाने पर अब वाहन चालक के साथ ही वाहन मालिक पर भी होगा मुकदमा दर्ज यह बात कही । शनिवार को नगरपालिका के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम मैं मौजूद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को मौजूद लोगों द्वारा रामनगर में युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशे की लत मे अंकुश लगाने ,यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की। जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि अब व्यावसायिक वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर चालक के साथ ही वाहन स्वामी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा।इसके लिए उन्होंने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन दुर्घटनाओं में जांच के बाद यदि वाहन की लिप्तता सही पाई जाती है तो यह कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नशे पर प्रभावी रूप से रोक लगाने के लिए जिन लोगों से स्मैक आदि चीज है बरामद होती है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नशे की वस्तुएं कौन लोग उपलब्ध करा रहा है इसको लेकर पुलिस उनकी जड़ों तक पहुंचेगी और नशे के सौदागरों के खिलाफ गैंगस्टर के साथ ही उनकी प्रॉपर्टी जप्त करने के निर्देश भी किए गए हैं। साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर भी महिलाओं के अधिकारों को बताते हुए कहा कि महिलाएं यदि हो रहे अत्याचारों को सहन करेंगे तो इस पर रोक लगाना मुश्किल होगा इसके लिए महिलाओं को निडर होकर अपनी समस्याएं रखनी होगी जिसके बाद छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता का सहयोग भी नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चालान को लेकर पुलिस का मकसद है कि दुर्घटनाएं कम हो यदि चालान को वसूली के अभियान पर लिया गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आईजी अजय रौतेला, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ,अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ,सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, विधायक दीवान सिंह बिष्ट ,नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ,ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, कोतवाल अबूल कलाम सहित कई लोग मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali