रामनगर – सर्वसम्मति से तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन
डी0एस0 पंचपाल अध्यक्ष तथा गोपाल बिष्ट मंत्री पद पर हुए निर्वाचित।
जबकि उपाध्यक्ष पद पर बिरेंद्र चन्द, संगठन मंत्री पुष्पा भंडारी तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु रणवीर सिंह चौहान निर्वाचित घोषित किए गए।
निर्वाचन अधिकारी प्रभारी तहसीलदार रामनगर वीर सिंह चौहान के द्वारा सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को संघ के प्रति श्रद्धा व निष्ठा की शपथ दिलाई गई।
निर्वाचन के बाद तहसील कार्यकारिणी के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय प्रस्ताव पारित किए गए :-
1- तहसील स्तर पर रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग की गई।
2- राजस्व निरीक्षक/ नायब तहसीलदार के पदों पर शीघ्र पदोन्नति की मांग की गई।
3- वरिष्ठ राजस्व उप निरीक्षकों को शीघ्र राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भेजा जाए। 4-सीएससी संचालकों को गाइडलाइन जारी किए जाने की बात कही गई ताकि वास्तविक व उत्तराखंड के पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिल सके, तथा कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर आवेदन ना हो पाएं।
5- ई डिस्ट्रिक्ट से संबंधित प्रमाण पत्रों को समय अंतर्गत निस्तारित किए जाने हेतु समस्त राजस्व निरीक्षकों को व्यक्तिगत रुप से लैपटॉप स्कैनर प्रिंटर के साथ-साथ ₹1000 की धनराशि का रिचार्ज प्रतिमाह संचालन हेतु मानदेय के रूप में दिया जाए।
6-समस्त राजस्व निरीक्षक/ समस्त राजस्व उप निरीक्षकों को क्षेत्र में विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है जिसे हेतु प्रत्येक राजस्व कार्मिक को शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की मांग की गई।
7-पुरानी पेंशन की मांग दोहराई गई। 8- वर्ष 2018 से कार्यरत राजस्व उप निरीक्षकों का शीघ्र स्थायीकरण किया जाए।
आज की बैठक में उत्तर भारत पटवारी-कानूनगो संघ के तारा चन्द्र घिल्डियाल, राजस्व निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव, आरिफ हुसैन, आशुतोष चन्द्र, डीएस पंचपाल,वीरेंद्र चंद, गोपाल बिष्ट, रणवीर सिंह चौहान, पुष्पा भंडारी, रंजना आर्य व राजस्व कार्मिक निर्मल भट्ट, बीना रौतेला,हरीश रावत, बीरबल, हरीश मेहरा ,मनीष शर्मा, निसार अहमद, विक्रम, रमेश चंद्र, रुबीना अख्तर, बीना बिष्ट विकास पडालिया आदि उपस्थित रहे। निर्वाचन अधिकारी/ प्रभारी तहसीलदार रामनगर वीर सिंह चौहान ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।