रामनगर-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ छात्रा इकाई के विशेष शिविर का हुआ समापन।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के विशेष शिविर का समापन शहीदों को श्रृद्धांजलि समर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि ललित मोहन पाण्डे जनपद समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद नैनीताल ने शहीद दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम में महापुरुषों के योगदान को स्मरण कराया।उन्होंने समस्त स्वयंसेविकाओं को बधाई देते हुए श्रमदान, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण जागरूकता,नमामि गंगे,जल संरक्षण रैली,अमृत महोत्सव पर पोस्टर प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की भूरि-भूरि प्रंशसा कर शिविर की सफलता व्यक्त की।कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे ने समस्त शिविरार्थियों को उत्साहपूर्वक शिविर में प्रतिभाग करने तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों को सफल बनाने पर संतोष व्यक्त किया।चीफ प्रॉक्टर डॉ.जी.सी.पन्त ने समाज सेवा को कर्तव्य निष्ठा से करने की प्रेरणा दी।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जगमोहन सिंह नेगी ने समस्त स्वयंसेविकाओं के अनुशासन, परस्पर सहृदयता तथा कर्तव्यपरायणता की सराहना की।सचिव इको क्लब डॉ.डी.एन.जोशी ने समस्त शिविरार्थियों से शिविर की शिक्षाओं, सामुदायिक सदभाव तथा जनजागरूकता को अपने-अपने निवास क्षेत्रों के आसपास प्रचारित एवं प्रसारित करने की अपेक्षा की।कार्यक्रम अधिकारी अभिलाषा कन्नौजिया ने सात दिवसीय आख्या प्रस्तुत कर सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कु.गुंजन सती ने सरस्वती वन्दना, गीतांजली ग्रुप द्वारा कुमाऊँनी झोड़ा,कु.हर्षिता कोहली ने राग,प्रेरणा, गीता, मानसी,मृदुला ने गढवाली ग्रुप डान्स प्रस्तुत किया।रंजना परिहार ने देशभक्ति गीत तथा राबिया ने कविता पाठ किया।कार्यक्रम का समापन संकल्प गीत से हुआ।मंच संचालन स्वयंसेवी कु.गीतांजलि पंत,कु.रचना चानिया एवं गुंजन सती ने सयुंक्त रूप से किया।कार्यक्रम में मंजुलता पाण्डे प्रधानाध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय लखनपुर, स्थानीय नागरिक,समस्त स्वयंसेवी तथा प्रकाश चन्द्र उपस्थित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali