रामनगर-स्कूली छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने चलाया “आपरेशन पिंक”।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – प्रीति प्रियादर्शिनी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में स्कूली छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आशुतोश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतत्व में रामनगर क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले स्कूलों के आस-पास आवार एव संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियों पर निगरानी करने हेतु आपरेशन पिंक चलाया गया । उक्त अभियान के अन्तर्गत कोतवाली प्रभारी रामनगर के द्वारा 01 टीम महिला उ0नि0 राजुकमारी के उ0नि0 अनिल आर्या , चीता मोबाइल कर्मचारीगणों कांस्टेबल बलवीर सिंह , कांस्टेबल नरेश परिहार , कांस्टेबल रविन्द्र कुमार , कांस्टेबल संजय कुमार व 02 कांस्टेबल हेमन्त सिंह व कांस्टेबल गगन भण्डारी को सादे वस्त्रों टीम गठित की गयी उक्त टीम के द्वारा कस्बा क्षेत्र में स्कूलों के आस पास आवारा घुमने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किये जाने व उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु थाना क्षेत्र रवाना किया गया टीम के द्वारा जी0जी0आई0सी0 इण्टर कालेज खताड़ी के सामने आवारा घुमने वाले 02 वाहनों (01 मोटर साइकिल व 01 स्कुटी ) का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत किया गया 01 स्कूटी में सवार लड़कों के द्वारा अभियान को देखते हुये स्कूटी छोड़कर भाग जाने पर स्कूटी को लावारिश में दाखिल किया गया ।