लद्दाख सीमा पर शहीद हुए अमर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर और कोविड-19 सेंटरों में फल वितरित कर बनाया राहुल गांधी का जन्मदिन।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – कांग्रेस के राहुल गांधी के जन्मदिन पर रामनगर कांग्रेस जन द्वारा कांग्रेस कार्यालय रामनगर में लद्दाख सीमा पर शहीद हुए अमर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत रावत के नेतृत्व में एवं दिशा निर्देशन में कांग्रेस जन की बनी विभिन्न टीमों द्वारा रामनगर में कोविड-19 सेंटरों में जाकर कोविड-19 के प्रभावित लोगों को फल वितरित किए। रणजीत रावत के दिशा निर्देशन में रामनगर में बने कोविड-19 सेंटर समसारा रिसोर्ट छोई, डिग्री कॉलेज रामनगर, संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, टी. आर. सी. रामनगर, उजाला हॉस्पिटल रामनगर, कानिया में बने कोविड-19 सेंटर एव कुष्ठ आश्रम रामनगर में फल वितरित किए श्रद्धांजलि अर्पित करने में एवं फल वितरित करने में नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, नगर पालिका अध्यक्ष रामनगर हांजी मोहम्मद अकरम, अनिल अग्रवाल खुलासा, किशोरी लाल, नरेश कालिया निशांत पपने, हरिप्रिया सती, विमला आर्य, सतेस्वरी रावत, बीना रावत, सुमन जोशी, ममता आर्या, अतुल अग्रवाल, देवेन्द्र चिलवाल, भुवन शर्मा, गणेश नेगी, राजू आर्य, वीरेंद्र लटवाल, महेश पांडे, महेंद्र आर्य नवीन तिवारी, नवीन नैथानी, जावेद खान, नजाकत अली, नवीन सनवाल, अजय मेहता, कैलाश त्रिपाठी, अनीस आलम आदि लोग मौजुद रहे।