रामनगर
रामनगर के ज्वाला लाइन के व्यापारियों द्वारा आज,कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में जरूरतमंदो की प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप में मदद करने वाले सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जिसमें उन्होंने कोरोना योद्वाओं के रुप मे कार्य कर रहे रामनगर कोतवाली की टीम ,नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद अकरम और उनकी टीम, रामनगर के पूर्ति निरिक्षक और नगरपालिका के वार्ड मेम्बर खष्टी नन्दन जोशी और डा निकुंंज अग्रवाल और मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया उसके अलावा रामनगर विधायक दिवान सिंह बिष्ट,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन भगीरथ लाल चौधरी पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी और व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश चन्द्रा सहित कई लोगो को किया सम्मानित।सम्मानित करने वालों मे योगेश अग्रवाल, अनुज अग्रवाल कालू,पुनीत अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, यश अग्रवाल, राजेश बंसल ,रितिक अग्रवाल, पाथिक अग्रवाल, प्रदीप कपूर,अमित अग्रवाल, अग्रवाल, रितेश मित्तल, उमेश मित्तल आदि उपस्थित रहे।