रामनगर-सभासद रूबीना सैफी का जिला योजना हेतु चयन।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। नगर पालिका परिषद, रामनगर के सभी 20 सभासदों के द्वारा वरिष्ठ सभासद खष्टिनन्दन जोशी की देखरेख में जिला योजना हेतु 2 सभासदों का चयन लाटरी सिस्टम से किया गया जिसमें वार्ड 18 (बम्बाघेर-मोतीमहल) की सभासद रुबीना सैफ़ी व वार्ड संख्या 10 (उत्तरी खताड़ी) के सभासद गुलाम सादिक का निर्विरोध चयन किया गया। चुने गये दोनो मेम्बरों ने सभी सभासद भाइयो का आभार व्यक्त किया। दोनो उम्मीदवारों को पालिकाध्यक्ष हाजी मो.अकरम, ईओ भरत त्रिपाठी, भुवन पांडे, सहित खष्टिनन्दन जोशी, विमला आर्या, कमला ढोंडियाल, सुच्ची बंसल, मेहराज बानो, आसमा परवीन, नफीसा बेगम, शिवि अग्रवाल, संजय रावत, भुवन डंगवाल,मो. मुजाहिद, मुन्तजिर राजा, मो.अजमल, मो.उस्मान, मुनव्वर हुसैन आदि सभासदों व शिलपेन्द्र बंसल, नदीम कुरैशी, मो.मुस्तकीम, अब्दुल सलाम आदि सभासदपतियों के द्वारा खुशी व्यक्त की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-रामनगर पुलिस ने अवैध रूप से लगाई 04 नशे की भट्टियो को तोड़ा, मौके पर 15,000 लीटर लहन किया नष्ट