रामनगर-समाज कल्याण विभाग का बहुउद्देश्यीय शिविर का हुआ उद्वघाटन।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-वन ग्राम कालू सिद्ध नई बस्ती वन मे समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन रामनगर के विधायक दीवान सिह विष्ट व जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र चौहान पूर्व चेयर नगर पालिका भगीरथ लाल चौधरी ग्राम प्रधान निधि मेहरा, दिनेश मेहरा और वन ग्राम महासंघ अध्यक्ष एस लाल ने सामूहिक रूप से किया।

इस अवसर पर विधायक बिष्ट ने कहा इन शिविरों के माध्यम से सरकार जनता के द्वार के मंत्र को लेकर जनता के बीच जनता की समस्याओं का समाधान ओर सरकार की योजनाओं की जानकारी देने का प्रयास मा0 त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा किया जा रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने जनता को टोल फ्री नम्बर प्रदान किया है जिसका उपयोग शिकायत के लिए नही अपनी समस्या के समाधान के लिये करे । शिविर में विधायक जी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा ऐसे शिविरों में नशा मुक्त समाज का भी जन जागरण किया जाना चाहिए क्योंकि इससे नई युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है विधायक जी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी कार्य के लिये जनता को हल्द्वानी व भीमताल ना आना पड़े यह सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(देहरादून) आदर्श आचार संहिता को लेकर ये आदेश हुए जारी, पढ़े

विधायक जी कहा कि जनता की समस्या का समाधान इस शिविर की सफलता है आज शिविर में कुल समस्याए पंजिकृत65 हुई विधाव पेंशन स्वीकृत 4 , बृद्धा पेंशन 11, शादी अनुदान 1व दिब्याग पेंशन आवेदन नही, दिब्याग बस पास 1 हुई तथा स्वास्थ्य प्रषिषण 49 का हुआ।इस अवसर पर विभागीय तहसीलदार पूनम पन्त, जिला समाज अधिकारी अमन अनिरुद्ध नायब तहसील वीर सिंह चौहान, कानूगो मोहम्मद व ब्लाक तहसील तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आरिफ आदि उपस्थित थे।