सल्ट-(उपचुनाव) भाजपा स्थानीय को बनायेगी प्रत्याशी।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के रामनगर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया। गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा रामनगर स्थित महाविद्यालय मे बने हेलीपैड मे पहुंचे।जहां से वह थैलीसैंण के लिए कार द्वारा रवाना हुए ।उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सल्ट उपचुनाव में पार्टी द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है।उन्होंने बताया कि सल्ट उपचुनाव को लेकर 2 दिन बाद पार्टी चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न होगी। जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सल्ट उपचुनाव में स्थानीय चेहरे को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा।उन्होंने कहा की इस सीट के उपचुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और जल्दी ही नाम धोषित भी कर दिया जायेगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali