सावन के प्रथम सोमवार को पालिकाध्यक्ष मो.अकरम ने बांटे तुलसी के पौधे।

ख़बर शेयर करें -

सावन के प्रथम सोमवार को पालिकाध्यक्ष मो.अकरम ने बांटे तुलसी के पौधे
रामनगर। सावन के प्रथम सोमवार को कोरोना सहित अन्य कई बीमारियों से बचाब के मकसद से पालिकाध्यक्ष हाजी मो. अकरम के द्वारा मॉर्निंग वॉक पर आने वाले महिला व पुरुषों को तुलसी के पौधे बांटे गये। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि हिन्दू धर्म मे तुलसी का बड़ा महत्व है तथा आयुर्वेद में तुलसी को रोग प्रतिरोधक शक्ति बड़ाने वाली व कई बीमारियों पर अंकुश लगाने वाली बहुत अधिक गुणकारी औषधि माना गया है। पालिकाध्यक्ष हाजी मो.अकरम ने बताया कि सावन के प्रथम सोमवार को तुलसी के तीन सो पौधे बांटे गये तथा आगामी दिनों में उनके द्वारा 15 सो पौधों का वितरण किया जायेगा। प्रथम दिन पौधा प्राप्त करने वालो में शामिल सीओ पंकज गैरोला, अमिता लोहनी, गोपाल लोहनी, रामपाल अग्रवाल, गुड्डू खान, लईक अहमद, डॉ.विपिन मेहरोत्रा, नितेश जोशी, राजीव माहेश्वरी, प्रदीप सेठ, रुबीना सैफ़ी सहित सभी महिला व पुरुषों ने पालिकाध्यक्ष की इस मुहिम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अभियान में पालिकाध्यक्ष के साथ लल्ला मियाँ, धनसिंह खत्री, फरीद अहमद, बॉबी, सलीम अहमद आदि पालिककर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस जिले में डीएम के अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश