रामनगर-हरित कौशल विकास कार्यक्रम क्यारी मे सम्पन्न हुआ।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के नेतृत्व में हरित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट हिमालयन एनवायरनमेंट डेवेलपमेंट अल्मोड़ा और सतत विकास संस्थान के इनविस केंद्र द्वारा पक्षी पहचान एवं बुनियादी पक्षी विज्ञान का 18 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रामनगर के क्यारी गाँव में प्रारंभ हुआ । इस प्रशिक्षण कैम्प में पक्षी विशेषज्ञो द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को पक्षियों के छाया चित्र के बारे मे बारीकियों से समझाया गया।और प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को पक्षीयो की जीवन शैली और रहन सहन के बारे में भी विस्तृत बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-जनपद नैनीताल में संचालित समस्त आगनबाड़ी केन्द्रों में चार दिन तक अवकाश घोषित, आदेश

इस दौरान शिविर में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को पक्षियों की पहचान एवं उनके व्यवहार तथा वातावरण का ज्ञान प्राप्त कर सकें । वही इस शिविर में प्रशिक्षण लेने आयी हुई मनीषा बिष्ट ने कहा की हमने बहुत सारी बर्ड्स यहाँ देखि और हमे विशेषज्ञों वन्य जीव अपराध की जानकारी भी दी गयी और बर्ड्स वॉचिंग के बारे में सीखने को मिला। इस दौरान विशेषज्ञ बच्ची बिष्ट, राजेश भट्ट डॉ आर एस रावल, डॉ जी सी एस नेगी, डॉ महर्शनन्द, डॉ रविन्द्र जोशी, डॉ प्रदीप, रवि पाठक मौजूद रहे ।

Ad_RCHMCT