हरिद्वार – कुंभ में महाशिवरात्रि के पहले शाही स्नान पर हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं, जूना, अग्नि ,आव्हान अखाड़ों ने हर की पैड़ी पर कुंभ शाही स्नान पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
इतिहास में पहली बार किन्नर अखाड़े ने हर की पैड़ी पर शाही स्नान किया।मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी व आसपास के घाटों पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी भीड़ को एकत्रित न होने दें।
श्रद्धालुओं से कोविड से बचाव के लिए मास्क अवश्य लगाए और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने की अपील की।
आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने भी हरकी पैड़ी के घाटों व मीडिया प्लेटफार्म पर पहुंचकर व्यवस्था की निगरानी कर अधिकारियों को पूरी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिया।