हल्द्वानी-आंख का इलाज कराने आये बुजुर्ग का शव मिलने से मचा हड़कंप।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – यह छठ पूजा स्थल के पास नहर से एक शव मिलने से हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा से एक बुजुर्ग आँख का इलाज कराने हल्द्वानी आया था। बजुर्गु का शव छठ पूजा स्थल के पास नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भागा देवली लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा निवासी कुंवर सिंह बिष्ट अपने पुत्र के साथ मोतियाबिंद का उपचार कराने के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल आए थे।
कुंवर सिंह पुत्र स्वर्गीय दीवान सिंह अपनी आंखों के ऑपरेशन कराने हल्द्वानी पहुंचे उनका एक लड़का सिक्योरिटी कंपनी मैं काम करता है जो डेहरिया में रहता है छोटा बेटा रुद्रपुर में सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है शहर आने के बाद छोटे बेटे हरेंद्र से मिले हरेंद्र को ड्यूटी पर जाना था ऐसे में कुंवर सिंह ने बेटे से कहा कि वह अकेले ही बड़ी बेटी के घर चले जाएंगे मगर कुंवर सिंह बड़े बेटे घर नहीं पहुंचे। जिसके बाद उनके पुत्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्या ने पुलिस कर्मियों के साथ बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सोमवार की सुबह कुंवर का शव छठ पूजा स्थल के पास नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं बुजुर्ग का शव मिलने से परिवार मे कोहराम मच गया है।