हल्द्वानी-एंबुलेंस चालक ले रहा था दुगने से भी अधिक रुपये एस.ओ.जी. टीम द्वारा किया गिरफ्तार अभियोग पंजीकृत।।

ख़बर शेयर करें -

निर्धारित किराए से अधिक वसूलने पर एंबुलेंस चालक गिरफ्तार, अभियोग पंजीकृत।

हल्द्वानी – विगत कुछ दिनों से कतिपय एंबुलेंस चालको द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के तीमारदारों से निर्धारित किराए से अधिक रुपए वसूलने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद की एस.ओ.जी. टीम को ऐसे एंबुलेंस चालकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में जनपद की एस.ओ.जी. टीम द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत मरीज के तीमारदार बनकर एंबुलेंस की आवश्यकता हेतु स्टिंग ऑपरेशन चलाया गया। परिणाम स्वरूप एंबुलेंस नम्बर UK 04 PK-0651 का चालक निवासी बनफूलपुरा को सेंट्रल अस्पताल मुखानी से गौलापार शव ले जाने के निर्धारित किराया ₹800 के बजाय ₹2000 वसूलने के मामले में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में एफ.आई.आर. नंबर 113/21, धारा 3(क) कालाबाजारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
प्रभारी एस.ओ.जी. द्वारा बताया गया, कि कालाबाजारी के संबंध में भविष्य में भी इस प्रकार के स्टिंग ऑपरेशन जारी रहेगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali