हल्द्वानी – शहर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ एक तेज रफ्तार वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया।मिली सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि हल्द्वानी यहां तेज रफ्तार एक वाहन से हल्द्वानी के मशहूर मिठाई व्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सोमवार प्रातः करीब 6:30 बजे हर रोज की तरह दिनेश गुप्ता अपनी स्कूटी से तिकुनिया चौराहे से अपनी दुकान को जा रहे थे, इसी बीच काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर आ रहे ट्रक संख्या यूके 04 TB /8002 ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हल्द्वानी में हुए इस दर्दनाक हादसे से शहर मे शोक की लहर है।शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी स्टैंडर्ड स्वीट हाउस के स्वामी दिनेश गुप्ता की सड़क हादसे में मौत होने से लोग सकते मैं हैं।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक तरेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी बागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है। हादसा कैसे हुआ इसकी तफ्तीश की जा रही है। इधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में शोक की लहर है।


